Home Blog

​इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने निकाली जीएम, एजीएम (GM, AGM) सहित 21 अन्य पद पर भर्ती वैकेंसी

0
​इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने निकाली जीएम, एजीएम (GM, AGM) सहित 21 अन्य पद पर भर्ती वैकेंसी

IREDA : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA), एक प्रमुख सार्वजनिक वित्तीय संस्थान / नए मंत्रालय के तहत NBFC को बढ़ावा देने, विकसित करने में लगी हुई है | IREDA नियमित आधार पर 21 रिक्त पदों को भरने के लिए गतिशील, परिणामोन्मुख और सक्षम पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित करता है:

IREDA Recruitment 2022 selection criteria : चयन मानदंड

आवेदनों की संख्या के आधार पर, इरेडा के पास पात्रता मानदंड तय करने, किसी विशेष पद के लिए बुलाए जाने वाले आवेदनों की संख्या को सीमित करने और इसके बारे में निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार या उसकी स्क्रीनिंग का कोई अन्य तरीका। इस संबंध में इरेडा का निर्णय अंतिम और सभी उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा। चयन प्रक्रिया के चरण होंगे https://www.ireda.in पर लगातार प्रदर्शित किया जाता है और उम्मीदवारों को समय-समय पर वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

IREDA Recruitment 2022 application fee : आवेदन शुल्क

1000/- रुपये का आवेदन शुल्क उम्मीदवारों द्वारा केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान किया जाना है और शुल्क के भुगतान का कोई अन्य माध्यम / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम/आंतरिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया गया शुल्क गेटवे सेवा प्रदाता द्वारा लागू किए गए शुल्क को आकर्षित करेगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, सिवाय डुप्लीकेट भुगतान के मामले में।

HOW TO APPLY : आवेदन कैसे करें:

  • उपरोक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इरेडा की वेबसाइट https://www.ireda.in पर “करियर” अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन और आवेदनों का कोई अन्य माध्यम / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

IGNOU December session term end exam form released

0
IGNOU December session term end exam form released
IGNOU (Indira Gandhi national open university) exam form : इग्नू ने दिसंबर सेशन 2022 Term end session का एग्जाम फॉर्म सुरु कर दिया।  देखिये कौन कौन एलिजिबल हैं इस परीक्षा को देने के लिए 

 परीक्षा फॉर्म इंटरफेस में 4 बड़े बदलावों के साथ दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी किया है। दिसंबर 2022 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है बिना लेट फाइन के साथ।  स्टूडेंट  को 1 नवंबर से 15 नवंबर 2012 के बीच परीक्षा फॉर्म भरने पर 1100 का लेट फाइन देना होगा

कौन कौन इस एग्जाम दे सकता हैं :

1. स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2022 सत्र में प्रथम वर्ष के लिए पंजीकृत / दूसरे / तीसरे वर्ष के लिए पुन: पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम।
2. डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2022 सत्र में पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम।
3. सर्टिफिकेट और पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए जुलाई 2022 सत्र में पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम।
4. ऐसे पाठ्यक्रम जिनकी सत्रांत परीक्षाएं अभी तक सफलतापूर्वक पूरी नहीं हुई हैं या नहीं हुई हैं।
   जो छात्र पिछले सेमेस्टर / वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए जून 2022 टर्म-एंड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख के अनुसार उनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है, वे बाद में घोषणा के बाद ऐसे पाठ्यक्रम को जोड़ सकते हैं / जोड़ सकते हैं। परिणाम, यदि वे किसी भी पाठ्यक्रम (पाठ्यक्रमों) की सत्रांत परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पूरा नहीं करते हैं।
   एग्जाम फॉर्म लिंक ( exam form link) :
     https://exam.ignou.ac.in/ 

आ गया IGNOU रिजल्ट जुन 2022 का 11th अपडेट। निचे दिए गए लिंक से चेक कीजिए आपका रिजल्ट

0
आ गया IGNOU रिजल्ट जुन 2022  का 11th अपडेट।  निचे दिए गए लिंक से चेक कीजिए आपका रिजल्ट

IGNOU ( Indira Gandhi National Open University) :

इग्नू का ये 11th अपडेट आज आ गया। जिन लोगोने जून 2022 का टर्म एन्ड एग्जाम (term end exam) दिये थे उन लोगो के रिजल्ट निचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।


कैसे चेक करे

  1. फर्स्ट निचे दिए गए लिंक में क्लिक कीजिये

https://termendresult.ignou.ac.in/TermEndJune22/TermEndJune22.asp

  • उसके बाद आप अपना एनरोलमेंट नंबर (enrollment number) पेस्ट कीजिये
  • आप का result show करेगा

  • और चेक कीजिये
  • इग्नू ग्रेड कार्ड लिंक ( IGNOU grade card link )

https://gradecard.ignou.ac.in/gradecard/

असाइनमेंट स्टेटस लिंक ( assignment status link )

https://admission.ignou.ac.in/changeadmdata/statusassignment.ASP

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी की सपत ग्रहण की भाषण ने सबकी दिल छू लिया

0
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी की सपत ग्रहण की भाषण ने सबकी दिल छू लिया

गरीब लोग सपना देख भी सकते हैं और सपनों को साकार भी कर सकते हैं |

आज 25 जुलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने शपथ लेते हुए प्रेरणादायक भाषण प्रदान किया | मुर्मू जी की भाषण ने सबका दिल छू लिया | हालांकि सभी लोग जानते हैं कि भारत देश की प्रथम आदिवासी तथा ट्राईबल राष्ट्रपति है द्रौपदी मुर्मू | उनकी राष्ट्रपति पद तक पहुंचने की संघर्ष बहुत ही प्रेरणादायक है | हमारे न्यूज़भूमि (NEWSBHUMI) के परिवार की तरफ से द्रोपदी मुर्मू जी को बहुत-बहुत बधाई हो और आशा है कि देश की हित हेतु आप सेवा करते हुए भारत देश की उन्नति मैं हाथ बताएंगे |